Steve Smith smashes 24th ODI fifty of his career. Steve Smith took 47 balls to complete his fifty against India in Rajkot. He also smashed six boundaries during his fifty. This is third fifty of Steve Smith against India. He played towards fine leg off Kuldeep yadav and reached his fifty. This will be interesting whether he could make it big or not?
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पचासा जड़ दिया है. स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 24वां अर्धशतक जड़ दिया. महज 47 गेंदों का सामना करते हुए स्मिथ ने अर्धशतक जमाया. इस दौरान उन्होंने छह चौके भी लगाए. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 21वे ओवर में स्मिथ ने कुलदीप यादव की एक गेंद को फाइन लेग की तरफ आराम से धकेल दिया. और जल्दी से एक रन चुराते हुए अपना पचासा पूरा किया. गौर हो, ये स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ कुल तीसरा अर्धशतक है. जबकि भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है अब तक.
#SteveSmith #INDvsAUS #DavidWarner