bike-theft-incident-captured-in-cctv
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शातिर चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर की करतूत देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, बाइक चोर ने बेहद शातिराना अंदाज में लॉक तोड़कर रॉयल इंफील्ट की बुलेट बाइक चोरी कर ली। लेकिन चोर की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर शातिर चोर की तलाश में जुटी है।
हापुड़ जनपद में इन दिनों बाइक चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बाइक चोर वारदातों को लगातार अंजाम देने में लगे हैं फिर चाहें बाइक घर के सामने खड़ी हो या दफ्तर के, पब्लिक प्लेस पर हो या प्राइवेट बेखौफ चोर हर जगह से बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। ताजा वाकया शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास-विकास कालोनी का है। यहां घर के बाहर खड़ी एक बुलेट बाइक को चोर बड़ी ही आसानी से चोरी कर फरार हो गया। लेकिन चोरी की ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।