Nirbhaya convicts will be hanged on February 1 or it can be extended further. A new legal stake of lawyers has come up. The convicts AP Singh said that the convicts cannot be hanged until the pending appeal in the Delhi High Court in the robbery case is settled.
निर्भया के दोषियों को एक फरवरी को फांसी दे दी जाएगी या फिर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर वकीलों का नया कानूनी दांव सामने आया है। दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि दोषियों को तब तक फांसी नहीं दी जा सकती है जब तक दिल्ली हाई कोर्ट में लूट के मामले में लंबित अपील का निपटारा नहीं किया जाता।
#NirbhayaCase #NirbhayaConvicts #oneindiahindi