A thick blanket of fog engulfed the Delhi NCR early this morning. Due to snowfall and rain in the mountains, chill has also increased in the plains. At least 20 Delhi-bound trains were delayed due to fog in several parts of Northern India, railway officials said on Saturday. Conditions on the city roads were no different as vehicles were seen moving at low speeds with emergency lights on.
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में एक बार फिर कोहरे ने दस्तक दी है। दरअसल पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश से मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है और इसका असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली सहित कई राज्यों में शनिवार सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह कोहरा छाया रहा। सुबह लोग नींद से उठे तो आसपास घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता बेहद कम रही. सड़क पर गाड़ियां हेडलाइट जलाकर चल रही हैं.
#WeatherToday #DelhiFog #DelhiWeather