15 क्विंटल है 4 साल के भैंसे का वजन, खूबसूरती पर खर्च होते हैं 10 हजार रुपए

DainikBhaskar 2020-01-18

Views 351

फाजिल्का/कुरुक्षेत्र (संदीप छाबड़ा). बड़े-बड़े राजनेताओं और अन्य वर्गों के लोगों को तो आपने सोशल मीडिया पर चर्चित होते खूब देखा और सुना होगा। अब अगर कोई कहे एक भैंसे के 5 लाख फैन हैं तो शायद यह बात किसी को हजम नहीं होगी, पर है एकदम सोलह आने सच। मोदी नाम का यह भैंसा इन दिनों खासा चर्चित है। दरअसल, डेयरी फार्म्स एसोसिएशन की ओर से कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में पशु मेले की शुरुआत की गई, इसमें पंजाब के फाजिल्का से मोदी नामक भैंसे को लाया गया है। यहां यह हर किसी के आकर्षण का केंद्र बना है। बीते साल यह भैंसा देशभर में चैंपियन रहा है। आईए, जानते हैं इसकी खासियतें...



Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS