The debate over Veer Savarkar may keep Maharashtra's government of Shiv Sena, Congress and NCP in troubled waters particularly after Sena’s Sanjay Raut latest Statement on opposition to Savarkar on Saturday. Raut said that those who oppose Savarkar should be asked to stay in the jail in Andaman.
शिवसेना नेता संजय राउत के विनायक दामोदर सावरकर का विरोध करने वालों को जेल भेजने वाले बयान के बाद शिवसेना डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई है। पार्टी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने राउत के बयान से किनारा कर कर लिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा, 'राउत ने जिस संदर्भ में बयान दिया है, उन्होंने वह साफ कर दिया है। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी अलायंस मजबूत है और हमलोग राज्य के विकास के लिए साथ आए हैं।
#ShivSena #AdityaThackeray #SanjayRaut