India vs Australia, 3rd ODI: Weather Forecast,Will rain play Spoilsport in Bengaluru|वनइंडिया हिंदी

Views 19

India will now face Australia in a series-deciding third ODI at the M. Chinnaswamy Stadium in Bengaluru. The 3-match series is currently levelled at 1-1. It is expected to be a partly cloudy day in Bengaluru on Saturday. According to the weather report, the city is set to be bathed with bright spells of sunshine followed by overcast skies throughout the day. Match will commence at 1:30 PM IST on January 19.

बेंगलुरु में होने वाले तीसरे वनडे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. खबर है कि बेंगलुरु में मैच के दिन बादल छाए रहेंगे। इसलिए, बारिश की संभावना बन सकती है. हालांकि, पिछले दो तीन दिनों में एक बार भी बेंगलुरु में बारिश नहीं हुई है. बस हवाएं तेज है और बादल छाए हुए रहते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि ओवरकास्ट कंडीशंस में तेज गेंदबाजों की चांदी होने वाली है. राजकोट वनडे मैच में तेज गेंदबाज विकेट लेने के तरस गए. लिहाजा, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजों की थोड़ी बहुत स्विंग मिल सकती है. आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

#TeamIndia #ViratKohli #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS