Sachin Tendulkar give a special gift for specially-abled boy Madda Ram. Cricket legend Sachin Tendulkar has gifted a cricket kit to a specially-abled boy from Bastar district. Tendulkar had earlier tweeted a video of the boy playing cricket with his friends on New Year's Day. Start your 2020 with the inspirational video of this kid Madda Ram playing cricket with his friends. It warmed my heart and I am sure it will warm yours too Tendulkar had tweeted. On Saturday, according to a Times of India report, Madda Ram received a cricket kit from Tendulkar and a note urging him to continue playing the sport.
नये साल के मौके पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट खेलने वाला वीडियो शेयर करते हुए जिस बच्चे को प्रेरणा दायक बताया था...शनिवार (18 जनवरी) उसी बच्चे दिव्यांग मड्डाराम के लिये जीवन का सबसे खास दिन बना...माओवाद से प्रभावित बस्तर में रहने वाले इस दिव्यांग आदिवासी बच्चे मड्डाराम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था...बस्तर के रहने वाले इस दिव्यांग आदिवासी बच्चे को सचिन तेंदुलकर ने स्पेशल गिफ्ट के रूप में क्रिकेट किट दिया और उसे खेलते रहने के लिये प्रोत्साहित किया... साथ ही सचिन ने इस बच्चे के नाम एक चिठ्ठी भी लिखी, जिसमें उनका ऑटोग्राफ है...सचिन ने लिखा कि मैं काफी खुश होता हूं, जब आपको क्रिकेट खेलते हुए देखता हूं...
#SachinTendulkar #Specially-abledBoy #MaddaRam #Baster