Rohit Sharma who has been in top-notch form across formats for India in the last few years, needed just 4 runs to complete 9,000 runs in ODIs. He completed his 9,000 runs in ODIs with a couple off Josh Hazlewood's first over in the third ODI in Bengaluru on Sunday. Rohit became the third-fastest batsman to complete 9,000 ODI runs as he surpassed the likes of Sourav Ganguly and Sachin Tendulkar.
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वह सबसे कम पारियों में 9000 रन वनडे इंटरनैशनल बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं। रोहित राजकोट में भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और उन्होंने 42 रन बनाए थे।
#INDvsAUS #3rdODI #RohitSharma9000run