The series-deciding third ODI between India and Australia had several routines from either sides. Steve Smith set the precedent with a masterly 131. But India replied through Rohit Sharma and Virat Kohli to seal a seven-wicket win and 2-1series triumph at the M Chinnaswamy Stadium here on Sunday (January 19). Chasing 287 is not an easy task even on a true surface like the one at Bengaluru against a potent Aussie bowling attack.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में खेले गए आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 36 रनों से मात देकर शानदार वापसी की. बेंगलुरु में सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली.
#India #INDvsAUS #ViratKohli #RohitSharma