The Bharatiya Janata Party will on Monday announce the name of its new chief, who would take over the reins of the party from Amit Shah under whose leadership BJP has witnessed emphatic electoral victories. The BJP working president Jagat Prakash Nadda is all set to take over the reins of the party. The elevation to the top party post is all but certain as Nadda is likely to be elected unopposed, party sources have said.
पिछले 6 साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को आज नया अध्यक्ष मिल जाएगा. जेपी नड्डा का पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में जेपी नड्डा की ताजपोशी की जाएगी और उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की पसंद के तौर पर देखे जा रहे हैं.
#AmitShah #BJP #JPNadda