A truck and a Fortuner vehicle collided on National Highway 58 in Churu, Rajasthan. In this incident on Monday morning, 7 people riding in the Fortuner have died. The people in the vehicle were going from Rollsahabsar towards Sujangarh. Salasar police has reached the information. An injured has been referred to Sikar. The remaining 7 dead bodies were kept in Salasar Morchari.
राजस्थान के चुरू में नेशनल हाईवे 58 पर ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सोमवार सुबह हुए इस हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार 7 लोगों की मौत हो गई है. गाड़ी में सवार लोग रोलसाहबसर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे. सूचना पर सालासर पुलिस पहुंच गई है. एक घायल को सीकर रेफर किया गया है. बाकी 7 शवों को सालासर मोर्चरी में रखवाया गया.
#Rajasthan #RoadAccident #Churu