खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह अंदाज देखिए। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक राशन की दुकान पर निरीक्षण करने पहुंच गए। वही राशन दुकान पर जाकर उन्होनें बारीकी से जांच की वहीं राशन की दुकान पर अनियमितता पाई गई तो मंत्री जी ने जांच के निर्देश भी दिए। साथ ही मंत्री ने कहा कि जिसने गरीबों की थाली से निवाला छीना, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।