उन्नाव में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ विषय पर रैली का आयोजन किया गया। जो कलेक्ट्रेट से जीआईसी ग्राउंड में पहुंची। रैली की अध्यक्षता जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश सिंह के साथ स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और आम लोगों को जागरुक किया गया।