West Bengal BJP vice-president Chandra Kumar Bose on Sunday contradicted state party president Dilip Ghosh over his recent controversial remark about "intellectuals" and said that terror politics has no place in the country. He was speaking about the Citizenship (Amendment) Act or CAA passed by Parliament last month.
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोते और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपनी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के विवादित बयान को लेकर कहा है कि देश में टैरर पॉलिटिक्स की कोई जगह नहीं है. सीके बॉस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में नागरिकों पर कोई अधिनियम थोपा नहीं जा सकता।
#ChandraKumarBose #BJP #CAA