Congress Party candidate Arvinder Singh Lovely from Gandhi Nagar Legislative Assembly in East Delhi filed his nomination saying that this election is for development of Delhi and it is not the development work of political party. Congress candidate Arvinder Singh Lovely said that this time our government will be formed and will expose the corruption of these corrupt people, accusing the Aam Aadmi Party of corruption, they also announced their victory today. All the parties are filing nominations today.
पूर्वी दिल्ली के गाँधी नगर विधान सभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने अपना नामांकन दर्ज करा कर कहा की ये चुनाव है दिल्ली को विकास की और ले जाने का ये राजनीती पार्टी की नहीं विकास कार्य की है। कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने कहा इस बार हमारी सरकार बनेगी और इन भ्रष्टाचारियों के जो भ्रष्टाचार हैं उनका उजागर करेगी आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने आज अपनी जीत की घोषणा भी कर दी तमाम पार्टियां आज नामांकन दर्ज करा रही हैं
#DelhiAssemblyElection2020 #DelhiAssemblyElection #DelhiElections2020