The style of working of Prime Minister Narendra Modi is different and that is why he always remains in the discussion. Even at the age of 69, energy-rich Prime Minister Modi has the ability to do more work than any young man. Whether it is on a special tour during the festival or attending several rallies continuously during the election. According to media reports, PM Narendra Modi works for 18 hours daily and never takes leave. Recently, historian Ramchandra Guha also called Narendra Modi a hard working Prime Minister. Prime Minister Modi keeps himself so fit with his simplified disciplined lifestyle.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने का अंदाज सबसे अलग है और इसी वजह से वो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। 69 के उम्र में भी ऊर्जा से भरपूर प्रधानमंत्री मोदी किसी भी नौजवान से ज्यादा कार्य करने की क्षमता रखते हैं। चाहे वो पर्व-त्योहार के दौरान किसी खास दौरे पर होना या चुनाव के दौरान लगातार कई रैलियों में शामिल होना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना 18 घंटे काम करते हैं और कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। अभी हाल ही में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी नरेंद्र मोदी को कड़ी मेहनत करने वाला प्रधानमंत्री बताया। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सादगी भरी अनुशासित जीवन-शैली से ही अपने आप को इतना फिट रखते हैं।
#PMNarendraModi #NarendraModiLifestyle