Protests are taking place across the country regarding the Citizenship Amendment Act. A large number of people are protesting against the CAA in various areas from Delhi to Uttar Pradesh. Meanwhile, Nobel laureate Amartya Sen has made a big statement about CAA. Amartya Sen has said that unity of opposition is necessary to perform. Demonstrations may continue despite opposition unity.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली से लेकर उत्तरप्रदेश के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में लोग सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमर्त्य सेन ने कहा है कि प्रदर्शन करने के लिए विपक्ष की एकता जरूरी है। विपक्षी एकता के बावजूद प्रदर्शन जारी रह सकता है।
#CAAProtest #CitizenshipAmendmentActs
#AmartyaSen