इटावा जनपद में परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। इस आयोजन में 5 फाइलें आई, सभी फाइलें पति पत्नी विवाद की थी। वही काउंसलर के द्वारा पांच फाइलों का निदान किया गया। काउंसलर ने बताया कि पति पति विवाद के मामले आते हैं। और इन मामलों को सुलझाने की कोशिश की जाती है, क्योंकि ज्यादातर मामले झगड़े के आते हैं और यह झगड़े ज्यादा ना बढ़े। इसलिए दोनो पक्षों को समझाया जाता है।