sikar-s-sunita-kanwar-left-job-of-dubai-for-rajasthan-sarpanch-election
सीकर। राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 का एक चरण 17 जनवरी को पूरा हो चुका है। वहीं, प्रत्याशी अब दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। ऐसी ही एक सरपंच प्रत्याशी 36 वर्षीय सुनीता कंवर सुर्खियों में है।
राजस्थान में सरपंच बनने के लिए सुनीता कंवर दुबई से अफसर की नौकरी छोड़कर आई है। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमोधपुर उपखंड की नांगल ग्राम पंचायत के सरपंच पद की उम्मीदवार सुनीता को इन दिनों चुनाव प्रचार करते देखा जा सकता है। खास बात यह है कि सुनीता चुनाव प्रचार के लिए खुद गाड़ी चलाकर निकल रही है।