jaipur-s-ashok-nagar-police-arrests-fake-ias-officer
जयपुर। राजस्थान पुलिस के शिकंजे में एक ऐसा शख्स आया है कि 12वीं कक्षा में तीन बार फेल होने के बाद फर्जी आईएएस बनकर लोगों को ठग रहा था। किसी को उच्च पद पर लगवाने का झांसा देता तो किसी को सरकारी नौकरी का। राजधानी जयपुर की अशोक नगर पुलिस ने इस फर्जी आईएएस को पकड़कर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
एसीपी अशोक गुप्ता ने बताया कि परिवादी संजीव चन्द्रावत ने मुकदमा दर्ज कराया कि आरोपी ने उनसे भीलवाड़ा में यूआईटी चेयरमैन बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की मांग की और नौकरी लागाने के नाम पर 5 लाख रुपए लिए। आरोपी के खिलाफ एक लाख की ठगी का एक अन्य मामला भी दर्ज हुआ। इसके बाद अशोक नगर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया।