दमोह. जिले के नरसिंहगढ़ में चकेरी मेला महोत्सव के तीसरे दिन पथरिया विधायक रामबाई का जंपिंग पैड (झूला) पर कूदी। उन्होंने जंपिंग पैड पर फुटबॉल भी खेली और कूदती रहीं। विधायक को जंपिंग पैड में देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे।