Anjaan Aadmi Party has also jumped in the Delhi Assembly elections. The party has declared two candidates. The party claims that it has gone to the polls to solve public problems, giving employment and remove corruption. Officials of the party made their priorities through the press conference.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अंजान आदमी पार्टी भी कूद चुकी है। बाकायदा पार्टी ने दो प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी का दावा है कि वो जनता की समस्याओं को हल करने, बेरोजगारों को रोजगार देने और भ्रष्टाचार हटाने के लिए चुनाव में उतरी है। बाकायदा पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।