दुनिया पर हमारी Economic Slowdown का मकड़जाल और हम चल रहे हैं उलटी राह

Quint Hindi 2020-01-21

Views 427

वीडियो की शुरुआत में जानिए ये तीन बात. पहली बात, भारत में कम आमदनी वाले परिवार में पैदा हुए एक इंसान को संपन्न होने में 7 पीढ़ियां लगेंगी. दूसरी बात, भारत में एक टॉप CEO जितना साल भर में कमाता है, उतनी कमाई करने में एक डोमेस्टिक हेल्प को 22 हजार से ज्यादा साल लगेंगे. तीसरी बात, भारत के कारण दुनिया में मंदी आ रही है. डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के वक्त 3 रिपोर्ट आई हैं जो भारत के लिए अलार्म हैं और संकेत दे रहे हैं कि हम मंदी से उबरने के बजाय उलटी दिशा में जा रहे हैं.
#WorldEconomicForum #India #IMF

Share This Video


Download

  
Report form