#reshmamanglani #nainamanglani #ayazansari
राजस्थान के जयपुर में दिल्ली हाईवे के किनारे 20 जनवरी की सुबह पुलिस को एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली। पास में ही झाड़ियों के पास एक स्कूटी और एक हेलमेट भी मिले। पुलिस ने जब इसकी छानबीन शुरू की तो पता चला कि लड़की के पति ने ही उसकी हत्या की थी, क्योंकि उसे लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और लड़के से संबंध है।