rajasthan-fathepur-road-accident-4-people-died
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे 58 पर दो ट्रकों के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे फतेहपुर में एनएच 59 पर फतेहपुर-सालासर मार्ग पर घने कोहरे के कारण दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दोनों ट्रकों के ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।