इटावा में CAA के प्रोटेस्ट में पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज, देखें वीडियो

Bulletin 2020-01-22

Views 82

इटावा में CAA और NRC के विरोध में चल रहे प्रोटेस्ट को खत्म कराने पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी। सड़क पर बैठी सेकड़ों महिलाओं को पुलिस ने जबरन धक्का मुक्की कर उठाया, तो वही महिलाओ के पास जमा भीड़ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। दरअसल मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सेकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर धरने पर बैठ गई थी और देर रात होते होते संख्या हज़ारों में पहुंच गई। प्रशासन दोपहर से ही धारा 144 लागू होने का हवाला देकर भीड़ को हटने की हिदायत दे रहा था लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी उठने का नाम नहीं ले रहे थे। महिलाओं का कहना था कि जब सरकार के मंत्री इस कानून के पक्ष में भीड़ एकत्रित कर जुलूस निकाल कर धारा 144 का उलंघन कर सकते है तो हम शांतिपूर्ण तरीके से ही इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन रात में महिलाओं के साथ पुरुषों की भीड़ भी जमा हो गई और भीड़ को तितर- बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। महिलाओं को जबरदस्ती उठाया गया। बेहरहाल पुलिस ने इलाके में नजर बना रखी है औऱ पुलिस की लाठीचार्ज का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS