Kamran Akmal slams Misbah Ul Haq after exclusion from T20I Series | Oneindia Hindi

Views 23

Pakistan wicketkeeper-batsman Kamran Akmal questioned why he is being overlooked consistently despite being among the top-scorers in domestic cricket as well as the Pakistan Super League in the recent past. "I don't lose heart but there is a limit. It's been 5 years, you have brought a new system which will have the best quality, best talent and whoever performs will automatically be considered," Kamran Akmal told Pakistan news channel AAP.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने धमकी दी है. कामरान अकमल ने पीसीबी चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अकमल ने कहा है कि क्या टीम सेलेक्शन के लिए अब मुझे पीएम के पास जाना चाहिए. गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में कामरान अकमल पिछले पांच सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके, अकमल के साथ अनदेखी होती रही है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी भड़ास मिस्बाह उल हक़ पर निकाली है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का ऐलान हुआ है. और उसमें कामरान अकमल का नाम नहीं है.

#KamranAkmal #MisbahUlHaq #PCB

Share This Video


Download

  
Report form