Akshay Kumar to charge Rs 120 crore for Aanand L Rai's next Film. After featuring in the Forbes World's Highest Paid Actors 2019 list at the fourth spot, Akshay Kumar is going to be the highest paid actor in Bollywood. According to a news report, the Good Newwz actor is charging Rs 120 crore for his next. The film is being directed by Tanu Weds Manu director Aanand L Rai. A report in an entertainment website says that Akshay Kumar is charging a whopping Rs 120 crore for an Aanand L Rai film. According to the report, the untitled film may also star Sara Ali Khan and Dhanush.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी कमाई को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। साल 2019 में भी अक्षय कुमार का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में सबसे ऊपर था और पहले भी उनका नाम हाइएस्ट पेड में शामिल किया गया था...अक्षय कुमार बैक-टू-बैक फिल्मों में लगे हुए हैं और लगभग हर साल उनकी 3 से 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं...अक्षय की कमाई की स्पीड भी कुछ इतनी तेज है कि बॉलीवुड के कई सितारे उनसे पीछे छूट चुके हैं...लेकिन अब बॉलीवुड का ये 'खिलाड़ी कुमार' किसी फिल्म से कमाई के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है...जी हां, अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म में इतनी मोटी रकम लेने जा रहे हैं कि वो इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं...
#AkshayKumar #AkshayKumar120Crore #AanandLRai