Everyday new revelations are being made about e-ticketing. Now RPF has revealed an e-ticketing international racket. The strings of the racket are connected from Dubai, Pakistan to Bangladesh. If sources are to be believed, there are wires of terror funding behind the racket.
ई-टिकटिंग को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब आरपीएफ ने एक ई-टिकटिंग के इंटरनेशनल रैकेट का खुलासा किया है। रैकेट के तार दुबई, पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक जुड़े हुए हैं। सूत्रों की मानें तो रैकेट के पीछे टेरर फंडिंग के तार जुड़े हुए हैं। रैकेट का सरगना दुबई मैं है। गिरफ्तार एक शख्स के पास से बैंक के 2400 ब्रांच के अकाउंट्स मिले हैं।
#Railway #IndianRailway #ETicketing