Train में Gangrape ,बाद में पता चला की लड़की HIV Positive है | Patna-Bhabua Intercity Express | Bihar

Talented India News 2020-01-22

Views 3

बिहार के पटना से भभुआ के बीच एक ट्रेन चलती है. पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस. 20 जनवरी की रात इस ट्रेन के अंदर 22 साल की एक लड़की से दो लोगों ने गैंगरेप किया. हालांकि वक्त पर पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बाद में जब लड़की का मेडिकल टेस्ट हुआ, तो सामने आया कि वो HIV पॉजिटिव थी. उसके पति को भी एड्स था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.

Share This Video


Download

  
Report form