Team India's head coach Ravi Shastri aims for Winning T20 World Cup 2020 | Oneindia Hindi

Views 55

Winning a World title is an "obsession" for India coach Ravi Shastri, who says the upcoming six ODIs against New Zealand and South Africa could be used as a platform for his team's preparations for the global T20 championship in Australia this October. In an exclusive interview to PTI, the head coach spoke on a range of issues including the legacy he wants to create, preparations for the marquee meet, team culture and unfortunate injuries to his players.

न्यूजीलैंड पहुँचते ही रवि शास्त्री ने हुंकार भर दी है. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इस बार भारत टी20 विश्वकप जीतने के लिए तैयार है. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में हैं. खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. और विश्वकप जीतना अब टीम का मकसद है. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने विश्व कप की तैयारी, टीम के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मसलों पर बात की. शास्त्री ने कहा, "टॉस की बात नहीं करें. हम दुनिया के हर देश में हर हालात और हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यही हमारी टीम का लक्ष्य है. विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरी करने के लिए सब कुछ करेंगे."

#RaviShastri #TeamIndia #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS