कौन कहता है सपनें सिर्फ पैसो से पूरे होते हैं - Never Give Up - Sameeksha Bhatia - Josh Talks Hindi

Josh talk2 2020-01-22

Views 1

हम सब अपने लिए सपनें देखते हैं और उन सपनों को पूरा भी करना चाहते हैं. पर इन सपनों के बीच कई बार हम कई ऐसे Challenges का सामना करना पड़ता है जिसके कारण हम हिम्मत हार जाते हैं. Sameeksha ने भी हर Struggle को हराकर Success हासिल की.
Sameeksha जब छोटी थी तब उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. उन परिवार एक-एक पैसे के लिए मोहताज़ हो गया. जिसके बाद Sameeksha ने ये Decision लिया कि वो हालातों के सामने हार मानने के बजाए उनका सामना करेगीं. जिसके बाद उन्होनें Company Secretary बनने का फैसला किया. इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पर sameeksha अपने Goal की तरफ आगे बढ़ती रही. Sameeksha ने अपने hard work और determination के दम पर पहले ही attempt में CS के सारे exam clear किए और AIR 4 हासिल की.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS