नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राघव चड्ढा ने भाजपा पर तंज कसा। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में राघव ने कहा- हम जनता का पैसा, जनता पर ही लुटाते हैं। गुजराज के मुख्यमंत्री की तरह 500 करोड़ रुपए का विमान नहीं खरीदते। एक आमसभा में उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरी सरकार सत्ता में आई तो दिल्ली वालों को हर महीने 8 हजार रुपए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। राघव आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। यहां उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।