Indian opener Shikhar Dhawan has been ruled out of the upcoming five T20Is against New Zealand because of the left shoulder injury he picked up during the 3rd ODI vs Australia in Bengaluru on Sunday. Dhawan's absence from the Indian squad that left for New Zealand on Monday, was suggestive of the fact that he might not be available for the T20I series.
शिखर धवन की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. चोट की वजह से शिखर धवन के करियर पर ग्रहण लग गया है. विश्वकप में पहले ऊँगली फ्रैक्चर हुआ. इसके बाद वापसी की तो घुटने में खेलते हुए चोट लगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगी इस चोट के बाद धवन बांग्लादेश और विंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सके थे. फिट होकर जब टीम में लौटे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में चोट लग गयी. जिसके कारण शिखर धवन पूरे न्यूजीलैंड दौरे से ही बाहर हो गए.
#ShikharDhawan #ShikharDhawaninjury #INDvsSA