पटना. बिहार में दैनिक भास्कर के 6 साल पूरे होने पर भास्कर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भास्कर उत्सव के पांचवें दिन रन फॉर लाइफ में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फेम जीतेंद्र कुमार के साथ पटनावासी दौड़े। दौड़ संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट नंबर दो से शुरू हुई जो राजभवन गोलंबर, देशरत्न मार्ग, बीपी मंडल गोलंबर, ईको पार्क, स्ट्रैंड रोड गोलंबर से टेलर रोड होते हुए जू के गेट नंबर दो पर खत्म हुई। दौड़ के दौरान जितेंद्र के फैंस हाथ मिलाने और उनके साथ फोटो खिंचाने को बेताब दिखे। कई जगह रुककर जितेंद्र लोगों से मिले और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।