The corona virus is slowly being seen all over the world. Scientists are trying to find a cure faster than that. This is the reason that every day many new information is coming in relation to this virus. Recently researchers in China's capital Beijing have gathered new information about the Karon virus. Research has revealed that this Karon virus has passed from snakes to humans. The information related to the origin of the virus is also very important so that it can find a strong cure. This study of the snake connection of the Karon virus has been published in the Journal of Medical Virology.
कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। उससे अधिक तेजी के साथ वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में जुटे हैं। यही वजह है कि हर दिन कई नई जानकारियां इस वायरस के संबंध में आ रही हैं। हाल ही चाइना की राजधानी पेइचिंग में शोधकर्ताओं ने करॉन वायरस के बारे में नई जानकारी जुटाई है। शोध में सामने आया है कि यह करॉन वायरस सांपों से इंसान तक पहुंचा है। वायरस की उत्पत्ति से जुड़ी जानकारी इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है ताकि उसका पुख्ता इलाज ढूंढा जा सके। करॉन वायरस के सांप कनेक्श की यह स्टडी जर्नल ऑफ मेडिकल वायरॉलजी में पब्लिश हुई है।
#CoronavirusSymptoms #Coronavirus