इटावा जनपद में ग्राम पछायगांव में रहने वाली एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। महिला के पुत्र ने बताया कि महिला अपनी पुत्री के यहां इटावा गई थी जहां वो वापस घर आ रही थी लेकिन रास्ते में ही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरु कर दी है।