Dausa-farmers-protset-with-mp-kirodi-lal-meena-against-delhi-mumbai-express-highway
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है। हाइवे के विरोध में उतरे 102 किसानों ने आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को दौसा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में गांव लाडली का बास में समाधि ले ली।