अंतरिम ज़मानत पर चल रहे विधायक पर लाखों की धोखाधड़ी कर आरोप था। विधायक सहित 9 लोगों के खिलाफ़ चल रहा मुकदमा था। जिसमें फास्ट ट्रैक कोर्ट में जमानत के लिए पेश हुए थे विधायक। जज ने जमानत याचिका रदद् की। धोखाधड़ी के मामले में सपा विधायक नाहिद हसन को कोर्ट ने भेजा जेल शामली की अदालत ने सपा विधायक नाहिद हसन को जेल भेजा। जमीन की धोखाधड़ी मामले में अदालत में पेश हुए थे पूर्व विधायक। विधायक सहित 9 लोगों के खिलाफ़ चल रहा मुकदमा। फास्ट ट्रैक कोर्ट में जमानत के लिए पेश हुए थे विधायक। जज ने जमानत याचिका रदद् की। अदालत ने जमानत खारिज कर विधायक को भेजा जेल । सुनिए क्या कहा विधायक के अधिवक्ता और वादी मोहम्मद अली ने।