Shiv Sena बोली- देश में घुसे Pakistan-Bangladesh के Muslims को देश से निकालो। Oneindia Hindi

Views 2.9K

The Shiv Sena, which has been targeting the Centre over the Citizenship Amendment Act (CAA), on Saturday said Muslims belonging to Pakistan and Bangladesh should be thrown out of the country. The ruling Shiv Sena in Maharashtra has said that it is necessary to remove Pakistani and Bangladeshi Muslims who have entered the country, there is no opinion in this. But for this, any political party has to change its flag, it is fun.

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर जारी बहस के बीच महाराष्ट्र में हिंदुत्व को लेकर ठाकरे भाईयों में ठन गई है. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के झंडे का रंग भगवा होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदुत्व को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में राज ठाकरे पर तंज कसा है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कहा है कि देश में घुसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों को निकालना जरूरी है, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन इसके लिए किसी राजनीतिक दल को अपना झंडा बदलना पड़े, ये मजेदार है.

#ShivSena #maharashtra #Udhhavthackeray

Share This Video


Download

  
Report form