These days, there is a fierce battle between two Bollywood actors Naseeruddin Shah and Anupam Kher about the Citizenship Amendment Act. Meanwhile, Anupam Kher has made a new tweet which is becoming viral.
बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच इन दिनों सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है. इस बीच अनुपम खेर ने एक नया ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. अनपुम खेर ने एक बार फिर शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'न मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे... पर कुछ लोग मुझे गिराने में, कई बार गिरे.
#Anupamkher #Bollywood #Anupamkhertweet