India vs New Zealand, 2nd T20I : Virat Kohli gets involved in verbal spat with umpire|Oneindia Hindi

Views 405

Virat Kohli gets involved in a verbal spat with on-field umpire to turn over the decision. Ravindra Jadeja was bowling in 17th over of first innings. Jadeja arrowed into the blockhole outside off and Seifert couldn't reach it, Rahul didi well to get something on it and make a half stop. Jadeja appealed and so KL Rahul for stumping. But, Umpire didn't take much interest in it.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बुरा रूप एक बार फिर देखने को मिला. जब दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली अंपायर से जा भिड़े. कोहली ने अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए उनसे बहस की. बावजूद इसके अंपायर ने कोहली की बातों पर ध्यान नहीं दिया और अपनी बातों पर टिके रहे. दरअसल, पारी के 17वे ओवर में रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद आउटसाइड ऑफ पर फेंकी गयी. जिसे अजीबोगरीब तरीके से खेलने के चक्कर में बल्लेबाज टिम साइफर्ट चकमा खा गए. और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. उधर, विकेट के पीछे केएल राहुल ने भी तुरंत स्टंप उखाड़ दिया. जडेजा ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील किया.

#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli #ShreyasIyer

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS