uttar-pradesh-kanpur-cylinder-fire-accident
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के थाना कोहना क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब घर में अचानक सिलेंडर में आग लग गई और घर की दो महिला समेत परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं कुछ लोग घायल भी हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।