students-raised-go-back-slogans-against-amu-vc-tariq-mansoor
अलीगढ़। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में कुछ छात्रों ने खलल डालने की कोशिश की। कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपना भाषण शुरु किया, तभी पीछे खड़े कुछ छात्रों ने वीसी गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दौड़ा लिया। इससे अफरा तफरी मच गई।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामलि होने के लिए मुख्यातिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर, रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, आईपीएस सहित यूनिवर्सिटी के अन्य लोग भी एसएस हॉल साउथ स्थित स्ट्रेटची हॉल पहुंचे। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद जैसे ही वीसी तारिक मंसूर ने बोलना शुरू किया, छात्रों के एक गुट ने उनके संबोधन को बाधित करना शुरू कर दिया। इस दौरान काले झंडे दिखाने की कोशिश की, साथ ही गौ-बैक के नारे लगाए। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दौड़ा लिया। इससे अफरा तफरी मच गई।