farmer-sundaram-verma-journey-from-danta-sikar-to-padma-shri-award
सीकर। सुंडाराम वर्मा। यह नाम राजस्थान के किसानों में किसी परिचय का मोहताज नहीं। कहने को तो ये किसान हैं, मगर इनकी सोच, समझ और नवाचार किसी कृषि वैज्ञानिक से कम नहीं। इस बात का सबूत है पद्मश्री अवार्ड, जो 16 मार्च 2020 को राष्ट्रपति के हाथों किसान सुंडाराम को मिलेगा।