Sarfaraz Khan has hit a quickfire double hundred for Mumbai on Day 1 of their Ranji Trophy match against Himachal Pradesh in Dharamsala as the youngster continues his rich vein of form this season.Sarfaraz Khan got to his 2nd successive daddy hundred, this time an unbeaten 200-plus score in Round of Ranji Trophy at the Himachal Pradesh Cricket Association Stadium. Sarfaraz got to the double hundred mark in just 199 balls as he dominated the Himachal Pradesh bowling attack on Monday.
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया है। मुंबई के इस धुरंधर बल्लेबाज ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमाकर टीम को मुश्किल से निकाला। पिछले ही मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ सरफराज ने नाबाद 301 रन की पारी खेली थी।उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले सरफराज ने 199 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। छक्के के साथ तिहरा शतक पूरा करने वाले इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर इस मैच में दोहरा शतक पूरा किया।
#SarfarazKhan #SarfarazKhandoubleHundred #Sarfaraztriplehundred