India vs New Zealand: Virat Kohli-led Team India arrive in Hamilton ahead of 3rd T20I. Fresh from going 2-0 in the ongoing five-match T20I series against hosts New Zealand, the Virat Kohli-led Team India touched down Hamilton on Monday ahead of their next meeting at the Seddon Park. The visitors will look to go for the when they lock horns with the Kane Williamson-led side in the 3rd T20I on Wednesday. Team India bagged two wins on the trot to forge a commanding lead over the Black Caps in the five-match T20I series. Indian players including the likes of skipper Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja and Rishabh Pant were seen leaving the team bus before they went inside the team hotel prior to the third T20I match against the Kiwis.
न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जाएगा...ये मुकाबला 29 जनवरी को सिडोन पार्क में खेला जाएगा...भारत ने सीरीज का पहला दोनों मैच ऑकलैंड में खेला है...इन दोनों मैचों में टीम को जीत मिली थी...हैमिल्टन में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा...ये न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला है...टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम हैमिल्टन पहुंच गई है...ऑकलैंड से हैमिल्टन की दूरी करीब 123 किलोमीटर है...बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वहां पहुंचे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है...टीम के खिलाड़ी बस से होटल पहुंचे...पहले दोनों मैचों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम काफी रिलैक्स दिख रही थी...पहले दोनों मैचों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था...
#ViratKohli #RohitSharma #INDvsNZ3rdT20I #Hamilton