इंदौर. द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति ने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में बेटियों के साथ पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने सतकर्ता बरतते हुए दंपति से केरोसिन और जहर की पुड़िया जब्त कर ली। उनका आरोप है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए क्षेत्र में रहने वाले एक रसूखदार से ब्याज में रुपए लिए थे, जिसके एवज में वे काफी रुपया चुका चुके हैं, लेकिन वह और रुपयों के लिए दबाब बना रहा है। वह उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश में है, उसने झूठे कागज भी बनवा लिए हैं। कई बार पुलिस सहित जनसुनवाई में गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर यह कदम उठा रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।