शौचालय से वंचित एक शशिप्रभा नाम की दिव्यांग महिला आज भी शौचालय के लिए इस दर से उस दर अधिकारियों के दफ्तरों पर भटक रही है। पूरा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के सिहुंबाभीरा गाँव का है। अधिकारियों और ग्रामप्रधान एवं सचिव की मनमर्ज़ी के चलते उस दिव्यांग महिला को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का लाभ नही मिल पाया। जिसकी वजह से वो शौचालय बनवाने के लिए आज भी अधिकारियो की दहलीज पर दर दर भटक रही है किन्तु उसकी सुनने वाला कोई नही । इस बारे में उसने जिले के उच्चाधिकारियों से भी प्रधान और सचिव की शिकायत की पर कोई फायदा नही हुआ ।